Diwali Quotes in Hindi , दिवाली पर अनमोल विचार

History of Diwali | दिपावली पर्व का इतिहास

रामायण के अनुसार इस दिन श्री राम जी 14 सालों का वनवास काट वापस अयोध्या लौटे थे। भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने पर अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाकर खुशियां मनाई थी। इसी दिन से हर साल Diwali का त्योहार मनाया जाने लगा। दिवाली दशहरा से 20 दिन बाद मनाईं जाती है। दशहरा के दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था। लंका से अयोध्या आने में भगवान को 20 दिन का समय लगा था।

इसलिए Diwali हमेशा दशहरे से 20 दिन बाद ही मनाईं जाती है। दिवाली का अपना कुछ पौराणिक महत्व भी है। रामचरितमानस में श्री तुलसीदासजी महाराज कहते हैं “गरीबी सबसे बड़ा दुःख है”। पर यह गरीबी सिर्फ पैसे की कमी से पैदा नहीं होती। किसी भी इंसान के जीवन में सबसे बड़ी गरीबी उस समय पैदा होती है जब उसकी बुराइयाँ इतनी तेज हो जाती हैं कि कोई भी उसे सहयोग और आश्रय देने को तैयार नहीं होता।

सिर्फ मुद्रा को धन मानना गलत है। इंसान के द्वारा किए गए अच्छे कर्म भी धन के स्वरूप होते हैं। इसलिए मनुष्य को धन के साथ-साथ अच्छे कर्मों की कमाई भी करना चाहिए।क्योंकि संसार मे कमाया हुआ धन तो संसार में ही रह जाता है परंतु मनुष्य के द्वारा किए गए अच्छे कर्मों की कमाई उसके साथ जाती है।

मनुष्य के कर्म ही तय करते हैं कि मनुष्य कहां जाना है स्वर्ग या नर्क। मनुष्य अपने जीवन में अच्छे कर्म करके इस भवसागर से पार हो जाता है उसे बार-बार 8400000 योनियों में भटकना नहीं पड़ता है। वह भगवान के श्री चरणों में अपना निवास स्थान प्राप्त करता है और जीवन मरण के चक्र से मुक्त हो जाता है।
Diwali-Shayari-Collection

Diwali Shayari Collection in Hindi

1. तमाम जहाँ जगमगाया ,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया ,
कोई तुम्हे हमसे पहले बधाइयाँ न दे दे ,
इसीलिए ,
यह पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले हमने है भिजवाया।
शुभ दीपावली


2. जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,
खुशियों और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन,
इसी कामना के साथ *_*शुभ दीपावली। आपको व आपके परिवार को दिपावली की हार्दिक बधाई व मंगलकामनाएं

Diwali Shayari Collection

3. दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये।
Happy Diwali


4. लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आप से लोन लेने को तरसे।
भगवान दे आपको इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसे।।
शुभ दीपावली

Diwali Status in Hindi


5. दियो की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो।
ऐसी आये झूम के दिवाली ,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।।
Happy Diwali

Diwali Best Wishes


6. मक्की की रोटी , नींबू का आचार‌।
सूरज की किरणें , खुशियों का बहार।।
चांद की चांदनी , अपनों का प्यार ।
मुबारक हो आप सबको दिवाली का त्योहार।।
शुभ दीपावली

Diwali Images Download

7. दिनोदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार मे बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दीवाली का त्योहार!
Happy Diwali

Happy Diwali Quotes


8. पूजा की थाली, रसोई मे पकवान,
आँगन मे दिया, खुशिया हो तमाम,
हाथों मे फुलझड़िया, रोशन हो जहान,
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान !
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Diwali Status


9. खुशी का तक़ाज़ा आगाज़ दे रहा है,
वो दीपावली का दीपक आवाज़ दे रहा है,
मुबारक हो आपको दीपावली की खुशिया,
ये दिल आपको सबसे पहले (दिल से) मुबारकबाद दे रहा है!
शुभ दीपावली


10. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को दिवाली मुबारक
Happy Diwali


11. घर को दीपक मिले,
आकाश को महताब मिले,
इस दिवाली इन आँखों को,
तेरा ख्वाब मिले…!!
शुभ दीपावली


12. इस दिवाली आप ख़ुशियों के दीप जलाना,
मिठाई खिलाकर सबको गले लगाना,
कोई उदास हो तो उसे भी हँसाना,
दीपावली इस साल कुछ इस तरह से मनाना.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ


13. रिपु रन जीति सुजस सुर गावत,
सीता सहित अनुज प्रभु आवत,
चलत विमान कोलाहल होई,
जय रघुवीर कहत सब कोई.
प्रभु श्री राम के आगमन व दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें


14. आँगन-आँगन दीप जले,
अन्धियारे की कोई बात न हो,
जहाँ पर आप अपने पाँव रखे
वहाँ पर खुशियों की बरसात हो.
Happy Diwali


15. दीपों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँजों से आसमान रौशन हो,
ऐसी आयें झूम के ये दिवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो।
शुभ दीपावली

16. दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली.
हैप्पी दिवाली

17. दीपावली का शुभ त्यौहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं


18. सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई


19. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।


20. सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई


21. तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
“दीवाली मुबारक


22. पूजा की थाली, रसोई मे पकवान.
आँगन मे दिया, खुशिया हो तमाम.
हाथों मे फुलझारिया, रोशन हो जहाँ.
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान…
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे.
शुभ धनतेरस !!


23. दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
style="background-attachment: initial; background-clip: initial; background-image: initial; background-origin: initial; background-position: 0px 0px; background-repeat: initial; background-size: initial; border: 0px; color: #5b6c77; font-family: "Fira Sans", Arial, sans-serif; font-size: 15px; margin: 0px; outline: 0px; padding: 0px; vertical-align: baseline;">हैप्पी दिवाली

                      
24. दिवाली आई; खुशिया लाई; बिछडा था जिनके साथ बचपन में; फूलजदियाँ उनकी याद लाये. क्या हुआ अगर साथ नहीं आज उनके उनकी याद लिए ये दिवाली तो आये है। Happy Diwali

                  
25. तमाम जहाँ जगमगाएगा
फिर से त्यौहार रोशनी का आया
कोई तुम्हें हमसे पहले
ना देदे बधाई
इसलिए
ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया
“दिवाली मुबारक”
शुभ दीपावली
                 

26. दिवाली की लाइट करे सबको डिलाइट,
पकड़ो मस्ती के फ्लाइट,
और धूम मचाओ ऑल नाईट।
Happy Diwali
                

27. अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी दिवाली
              

28. पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना


दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।

दिवाली पर कुछ अनमोल विचार

Diwali Quotes

1. ज्योत से ज्योत जलाते चलो, प्रेम की गंगा बहते चलो
राह में आये जो दीन दुखी, सबको गले से लगाते चलो।

2. सुख- सम्पदा आपके जीवन में आये,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाये,
भूलकर भी आपके जीवन में,
आगे कभी भी एक दुःख ना आये! हैप्पी दीवाली!

Happy Diwali Wishes

3. भारत न टूटेगा मजहब के नाम पर
भारत न झुकेगा आतंक के नाम पर
हम एक थे और एक रहेंगे ओ दुनियावालों
आओ साथियों इस एकता के नाम एक दीप जला लो!
शुभ दीपवाली!

4. सरहदों पर दीया जले, भारत का कण-कण जगमग करे।
सागर तट से हिमशिखर तक दीपावली रौशन करे।।

5. इस दिवाली पर हम बैर भुलाये, आओ सबको गले लगाएं।

6. जगमग जगमग करती दिवाली है आई , हर तरफ खुशियां है लाई।

Diwali Best Wishes

7. आओ हम सब मिलकर दीप जलाये, एक दिया उन शहीदों के नाम जलाये।

8. हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई , आपस में हम सब भाई भाई।

9. शास्त्रों में बताया गया है कि कामी , क्रोधी और लालची आदमी अपने जीवन में कभी सम्पन्न नहीं रह सकते और ना ही इन लोगों पर माता लक्ष्मी कृपा करती है।
अगर आप में भी इन तीनों में से एक भी अवगुण हो तो उसे तुरंत त्याग दें।

10. कह दो अँधेरों से..कहीं और घर बना लें.. मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आने वाला है.. # HappyDiwali

Deepawali Quotes in Hindi

11. आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं।

Happy Diwali Shayari in English

Raat Diwali Ki Hai Magar Kismat Mein Andhera Hai,
Na Chhate Yeh Gham Ke Badal, Na Aaya Savera Hai,
Juda Hamara Hona Yun, Likha Lakiron Mein Tha Magar,
Is Mein Kasoor Eh Sanam Na Tera Na Mere Hai. 

Asaani se dil lagaaye jaate hain,
Magar mushkil se waade nibhaaye jaate hai
Mohabbat le aati hai un raahon pe,
Jahan diyon ke badle dil jalaaye jaate hain..!!

यह भी पढ़ें :-
Teacher's Day History , शिक्षक दिवस की शायरी

15 अगस्त के नारे , Independence Day Slogans

शिक्षक दिवस कोट्स , Teacher's Day Slogans

रक्षाबंधन की शायरी , रक्षाबंधन कोट्स और अनमोल विचार

Affiliate Marketing Program से पैसा कैसे कमाएं

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post