Happy Holi Shayari And HD Images 2021


Happy Holi Shayari Images Massages


Happy-Holi-Images
1.खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।
Wish you a very happy holi


2.अबीर गुलाल तो बहाना है, दूरियां दिलों से मिटाना है.. 
तो फिर कैसा शर्मना है, होली आज जम के मनाना है..!!
        Sa Ra Ra Ra Holi Hai

3.पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार
हैप्पी होली।

4.निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
Wish you a very happy holi

Happy-Holi-Images
5.महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज।
Happy Holi


6.दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।


7.हवा के हाथ पैगाम भेजा है, रोशनी के जरिये 1 अरमान भेजा है..!
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना, 
इस गरीब ने रंगो के त्यौहार का प्यार भेजा है..!!
Wish you A HAPPY HOLI

Happy-Holi-Love-Shayari
8.वो सब रंग बेरंग हैं जो ढूंढते व्यापार होली में,
विजेता हैं जिन्हें स्वीकार हर हार होली में,
मैं मंदिर से निकल आऊँ तुम मस्जिद से निकल आना,
तो मिलकर हम लगाएंगे गुलाल-ए-प्यार होली में।


9.हमेशा मीठी रहे आपकी बोली खुशियों से भर जाए
आपकी झोली, आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली।
Wish you a very happy holi


10.आज मुबारक़ कल मुबारक़ होली का हर पल मुबारक़,
रंग बिरंगी होली में मेरा भी एक रंग मुबारक़ होली की बधाइयाँ स्वीकार करें।


11.वो भी क्या दिन थे , जब हम होली मनाया करते थे
तुम अपना गुलाबी चेहरा आगे करते थे ,
और हम उस पर हरा रंग लगाया करते थे।

Happy-Holi-imagy
यह भी पढ़ें :- 
स्वतंत्रता दिवस पर विशेष शायरी कलेक्शन

पंजाबी Best Sad शायरी कलेक्शन।

Night Fall क्या होता है और यह क्यों होता है।
12.अपनी गृहस्थी को कुछ इस तरह बचा लिया करो,
कभी आँखें दिखा दी कभी सर झुका लिया करो ।।
आपसी नार।


13.स्नेह से रंग दो दुनिया सारी, प्यार के रंग से भर के पिचकारी, 
ये रंग न जाने कोई बोली,आपको मुबारक हो ये प्यारी होली..!!

Holi Special Shayari Collection


  • 14.“रंग रंगीला माहौल हो,अपनों का साथ हो 

स्वादिष्ट पकवानों की मिठास पास हो .

फिर देरी किस बात की करते हो यारो

उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारों 

15.भीगा के तुजे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है.
Happy Holi


16.अपने प्यार के रंगों से चाहे तो मुफ्त में खरीद सकते हैं आप मुझे ,
पर अगर दौलत की सोचेंगे तो पूरी दुनिया का रंग भी कम पड़ सकता है। Happy Holi


17.ख्वाहिश नहीं मुझे तुझको रंग लगाने की,
अब तो ख्वाहिश है तेरे प्यार के
रंगों में हमेशा के लिए रंग जाने की..!!
       Happy Holi

18.फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकी हैं अभी से दो दिन
फिर आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया?
शुभ होली


19.अपने प्यार के रंगों से चाहे तो मुफ्त में खरीद सकते हैं आप मुझे ,
पर अगर दौलत की सोचेंगे तो पूरी दुनिया का रंग भी कम पड़ सकता है ..!! Happy Holi

20.खा के गुजिया, पी के भंग;

लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग;

बजा के ढोलक और मृदंग;

आओ खेले होली हम एक - दूजे संग।

होली मुबारक!


Read More :-
होली शायरी कलेक्शन , रोमांटिक होली शायरी

Good Morning Shayari Collection

महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष शायरी।

Holi Love Shayari Images

Happy Holi to all Indian

21.प्यार के रंगों की भर कर  पिचकारी 
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी  
यह रंग ना जाने कोई जात ना बोली  
आप सभी को Happy Holi

22.झूमो हसो नाचो गाओ,ढेरो मिलकर ऐश मनाओ..
कोई पूछे अगर कहाँ तेरा होश है ,
बोल दो उनसे घबरायें नही ये तो होली का जोश है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

23.चली पिचकारी उड़ा हर गुलाल,
रंग बरसे है नीले हरे लाल,
बधाई हो आपको होली का ये त्यौहार।
होली की ढेरों बधाइयां

Happy-Holi-Shayari
24.वो सब रंग बेरंग हैं जो ढूंढते व्यापार होली में,
विजेता हैं जिन्हें स्वीकार हर हार होली में,
मैं मंदिर से निकल आऊँ तुम मस्जिद से निकल आना,
तो मिलकर हम लगाएंगे गुलाल-ए-प्यार होली में
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
25.महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.
Happy Holi

26.रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार।
27.रंग तेरे प्यार का
कैसे उतारूं अपने रूह से
तेरे रंग में रंगी
ज्यादा खूबसूरत लगती हूं
चढ़ा रहे तुम पर भी
मेरे प्यार का रंग
इसी आशा के साथ कहती हूं
होली मुबारक हो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 28.हर त्यौहारों का होता अपना मिज़ाज
    खुशियों का संदेशा देता हर एक साज
    त्यौहारों का राजा हैं हमारा देश
    मिलकर रहें, खुश रहे, यही हैं होली का संदेश
Happy Holi image

29.होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा
मेरे पिया जब मेरे संग होगा !!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं


30.हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली

31.राधा संग कान्हा ने खेली होली
वृंदावन में हुई फूलों की होली
आपके घर में हो खुशियों की होली।


32.आज मुबारक, कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक, रंग-बेरंगी होली में, होली का हर पल मुबारक।

Happy-Holi-Love-Shayari
33.नेचर का हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब मिलकर इतना
कि वह रंग उतरने को तरसे....


34.लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Happy-Holi

35.थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है
आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं
तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है।
happy Holi


36.वसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल.. 
रंग बरसे है नीले हरे  पिले और लाल, 
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार..!!


37.होली में खुबसुरत रंगों के संग
छा जाती है मस्ती की उमंग
कोई माने या ना माने
मगर होली सिखाती है
मिलजुल कर जीने का ढंग
होली की शुभकामनाएं ईश्वर करे आप हमेशा खुश रहे


38.राधा का रंग और कान्हा की पित्तकारी,
प्यार के रंग से रंगदो दनियाँ सारी,
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली,

Girlfriends के लिए Holi Shayari Massages

39.सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी आयी है ये होली
सब पर बरसे रंग कई पर मेरी खाली थी झोली


40.दिन रंगीन, रंगीली रात दिल में रह गयी दिल की बात
कैसे सह पाऊ मैं पगली मिले जो मुझको कई आघात


41.जब भी आती देखी होली रात अँधेरी मुझको बोली
सुबह के रंग में रंग दूंगी तुझको पर सुबह ने आँख न खोली


42.होली आयी और चली गयी,सब की दुनिया रंगी गयी
मैं मासूम लिए दिल अपना जाने कितनी बार चली गयी

43.रंग बरसे ऐसे मेरे अँगना,
तेरी यादें रंगीन हो गई,
जब तक तू साथ था मेरे सनम,
होली का रंग चढ़ता था अंग अंग।

44.रंग में उमंग नहीं थी खुशियो की कोई भांग नहीं थी
ऐसी थी तक़दीर मेरी की,होली की कोई हुड़ंग नही थी
Romantic Holi Shayari In Hindi For Girlfriend

Boy Friend के लिए Holi Wishes Massages


45.होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे।


46.हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
Network के ज़रिये पैगाम भेज है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पेहले, होली का राम-राम भेजा।


47.होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार,


49.राधा के रंग और कनैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियो भरी होली।

Holi Funny jokes Shayari


लाल 🔴 हो या पीला..💛 हरा हो या नीला.. 🔵सूखा हो या गीला.. एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला🎉


दिलो के मिलने का मौसम है दूरियां मिटाने का मौसम है होली का त्यौहार ही ऐसा है रंगो में डूब जाने का मौसम है holi ki shayari | holi wishes shayari


 सपनो 😴 की दुनिया और अपनों का प्यार, गालों 🤯पे गुलाल और पानी की बौछार..!! सुख समृद्धि और सफलता 👈का हार, मुबारक हो आपको रंगो 🌈 का त्यौहार..!!

इश्क  की होलियां खेलनी छोड़ दी है हमने, वरना हर चेहरे पे रंग 😊सिर्फ हमारा होता..!!👌

नाईट शूट तू पहन के आजा, घर वालों को बोल के आजा, इस होली पे करले मस्ती, होली खेल रही है बस्ती।

तेरे अंग अंग में रंग लगा दें, आजा गोरी होली मना ले, फिर होली जल्दी न आएगी, बाद में फिर तू पछताएगी।

ऐ खुदा आज कुछ तो रहम करदे, मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे, लगवा दे इन्हें किसी लड़की के हाथो रंग, कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों से आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको ये रंगों का त्यौहार, हमने ये दिल से पैगाम भेजा है। होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार सूरज की किरण खुशियों की बहार चाँद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, सूरज की किरणे,खुशियों की बहार, चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी , प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी , ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली मुबारक हो आपको रंगों भरी होली

रास रचाये गोकुल में कन्हैया होली में बन जाये रंग रसिया सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें होली की मंगल शुभकामनायें

रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी रंगीली रहे ये बंदगी हमारी कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली होली की शुभकामनाएं

जो पूरी सर्दी नहीं नहाये हो रही उनको नहलाने की तैयारी बाहर नहीं तुम आये तो घर में आकर मारेंगे पिचकारी

आज मुबारक, कल मुबारक होली का हर पल मुबारक रंग बिरंगी होली में हमारा भी एक रंग मुबारक हैप्पी होली

 दिल में उठा तूफान भेजा है आपसे ना मिल पाने का मलाल भेजा है वक़्त मिले तो तोड़ा सा याद करना.. आपके इस दोस्त ने होली का राम राम भेजा है

रंगो में रंगी लड़की क्या लाल गुलाबी है जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है।

 इस से पहले होली की शाम हो जाए, बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए, भीड़ मे शामिल ना हमारा नाम हो जाए, क्यू ना होली की अडवांस में आप सभी से "राम राम हो जाए"..

वो गुलाल की ठंडक वो शाम की रोनक वो लोगों का गाना वो गलियों का चमकना वो दिन में मस्ती वो रंगों की धूम होली आ गई है  ""बुरा ना मनाओ होली है"" .

रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार गले मिल के एक दूजे से यार हाथ में लेकर भांग और शराब मुबारक हो ये होली का त्यौहार

खाना पीना रंग उड़ाना इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना गीत गाओ खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली आपको हमारी ओर से हैप्पी होली

लाल रंग सूरज से नीला रंग आसमान से हरा रंग हरियाली से गुलाबी रंग गुलाब से तमाम खुशियां मिलें आपको ये दुआ करते हैं हम दिल से

यह भी पढ़ें :- 
Happy Holi Shayari , Holi Love Shayari

प्रेरणादायक अनमोल विचार जरुर पढ़े।

मोटिवेशन कोट्स हिन्दी में ( Motivational Quotes )

कभी हार नहीं मानेंगे प्रेरणादायक कहानी।

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post