Krishna Janmashtami Quotes in Hindi | कृष्ण जन्माष्टमी इमेज

Krishna Janmashtami Quotes in Hindi

Krishna-Janmashtami-Quotes
बंसीधर, कन्हैया, गिरिधर, गोपाल, माखन चोर, रणछोड़ नंदलाला, द्वारिकाधीश, श्याम जिन्हें दुनिया अलग-अलग नामों से पुकारती है। आज उनका जन्मउत्सव है। पूरी दुनिया बड़ी धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ Krishna Janmashtami का त्योहार मनाती है।

आपको बता दें कि माता यशौदा के लाल श्री कृष्ण जो कि माखन के लिए पूरे बृज को अपनी उंगलियों पर नचाते थे, उनका जन्म  भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था।

जिन्हें देवकी ने जन्म दिया यशोदा ने पाला वह सब के दुलारे हैं। जन्माष्टमी पर लोग बहुत दिनों पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर देते हैं। जन्माष्टमी का हिंदुओं में बहुत ही महत्व है। कई लोग इस दिन उपवास रखते हैं और रात्रि 12 बजे के बाद ही भोजन करते हैं। दिनभर कृष्ण भगवान पूजा आरती करते हैं। इस दिन मंदिरों में भी सारा दिन सत्संग ,भजन और कीर्तन होते हैं। मंदिरों में स्पेशल कथाएं सुनाएं जाती हैं। भगवान श्री कृष्ण की महिमा का बखान किया जाता है। मंदिरों में इस दिन पूरा दिन धूमधाम रहती है और बहुत ही हर्षोल्लास से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन कई लोग अपने बच्चों को बाल कृष्ण की पोशाक पहना कर कृष्ण की  वेशभूषा सजाते हैं।

लोग इस दिन अपने घरों में कई प्रकार के खास पकवान भी बनाते हैं और भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी मनोकामना को पूरी करें और उनके जीवन में खुशियां और यश लाएं।

Janmashtami-Best-Wishes

रात्रि 12 बजे मंदिरों में और जो लोग मन्दिर नहीं जा पाते हैं वह लोग अपने घरों में कृष्ण के बाल रुप लड्डू गोपाल का जन्म करते हैं और खुशियां मानते हैं। कुछ लोग पटाखे भी फोड़ते है।

हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि जो सच्चे दिल से भगवान श्री कृष्ण की आराधना करते हैं भगवान उनकी सभी मनोकामना को पूरी करते हैं और उन्हें मनवांछित वरदान देते हैं। तो आप भी इस जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अपने रिश्तेदारों इष्ट मित्रों और संबंधियों को जन्माष्टमी की ढेर सारी बधाई संदेश भेजें।

इसलिए आज हम आपके लिए कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर कृष्ण जन्माष्टमी के अनमोल विचार, स्टेटस, स्लोगन, कोट्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं। आप इसे दोस्तों, सगे संबंधियों, रिश्तेदारों, मित्रों, और परिवार वालों के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर, और व्हाट्सएप शेयर करें और उन्हें कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी बधाई दे। आपको भी सहायता हिंदी में डॉट कॉम की तरफ से जन्माष्टमी की ढेर सारी बधाइयां। भगवान श्री कृष्ण आपकी सभी इच्छाओं को पूरी करें।

यह भी पढ़ें

स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त) पर अनमोल विचार

प्रेरणादायक अनमोल विचार जरूर पढ़ें

Krishna Janmashtami Quotes in Hindi

Krishna-Janmashtami-Status
पग -पग वो चला आएगा, खुशियाँ अपने साथ लाएगा,
आएगा नटखट नंदलाल,आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा। Happy Krishna Janmashtami

रूप बड़ा प्यारा है,चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,कन्हैया जी ने,
पल में हल कर डाला है। जय श्री कृष्ण
Happy Janmashtami

जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।

Happy Krishna Janmashtami Quotes

फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी।।
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।
Happy Janmashtami

नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
वृंदावन का रास रचइया, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया..
हैप्पी जन्माष्टमी
Krishna-Janmashtami-Quotes
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार, कृष्ण की श्रद्धा, कृष्ण में ही संसार, मुबारक हो आप सभी को जन्माष्टमी का त्योहार।

Krishna Janmashtami Shayari

चोरी की हर आदमी, करता निंदा घोर,
दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर।
जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी की बधाई!

प्रेम की बारिश और सबको नटखट अदाओं से करने भाव -भोर आने ही वाला है नंदकिशोर। 
जन्‍माष्‍टमी की आपको बहुत बहुत बधाई!!

Krishna Janmashtami Status

लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्‍हैया की याद दिलाने
जन्‍माष्‍टमी का पावन दिन आया!!!
Happy Janamasthami

देखे मुरली वाला आला है!!
बाल रूप है सब को भाता, माखन चोर वो है कहलाता, आला-आला गोविंदा आला, बाल ग्‍वालों ने शोर मचाया है, झूम उठे है सब खुशी में, देखे मुरली वाला आला है जन्‍माष्‍टमी की आपको बहुत बहुत बधाई! Happy Janmashtami

Krishna Janmashtami Quotes

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, 
दिल की हर इच्छा पूरी होगी, 
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, 
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी ।

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.
Happy Janmashtami Quotes

Krishna Janmashtami Images

Janmashtami-Best-wishes
कैसे तुम बिन जीए जा रहे है।
तेरे मिलने की उमीद लेकर, गम के आंसू पीये जा रहे है, 
श्याम सुन्दर कहा खो गए हो, हम प्यार तुमसे किये जा रहे है।

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
Happy Krishna Janmashtami

Janmashtami Best Wishes

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी , हे नाथ नारायण वासुदेवा , एक मात स्वामी सखा हमारे , हे नाथ नारायण वासुदेवा.. जय श्री कृष्ण।

नन्द के घर आनंद भयो , हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्मआष्ट्मी!

Happy Krishna Janmashtami

पलकें झुकें , और नमन हो जाए… मस्तक झुके, और वंदन हो जाए… ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया … कि ……आप को याद करूँ ,और आपके, दर्शन हो जाए…जय श्री कृष्णा।
Janmashtami-Best-Shayari-Collection
राधा की भक्ति , मुरली की मिठास , माखन का स्वाद और गोपियों का रास , सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास। श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Krishna Janmashtami Shayari

माखन का कटोरा , मिश्री का थाल , मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार , राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार , मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
Happy Janmashtami

Krishna Janmashtami Status

राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से मैया करा दे मोरो ब्याह।

राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा, चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है, राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।

Krishna Janmashtami Quotes

माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर. हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उसके जन्म की, जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Krishna Janmashtami Best Wishes

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं आशा करते हैं यह पर्व आपके जीवन में खुशियां लेकर आए और आप का जीवन मंगलमय हो।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आप सबको बहुत-बहुत बधाई। यह पर्व आपके जीवन में सुख समृद्धि, खुशी, रिद्धि सिद्धि लेकर आए हम भगवान श्री कृष्ण से आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाने वाले,
श्री कृष्ण बांसुरी को दोनों हाथों से पकड़ते हैं।
बस इतना ही अंतर है प्रेम और पराक्रम" में।।

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा राधे कृष्ण कृष्ण कृष्ण कृष्ण राधे राधे राधे कृष्णा हरे कृष्णा हरे हरे प्रभु श्री कृष्ण के पावन जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
 
यह भी पढ़ें :- 

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post