Game Developer बनने के लिए क्या करें।

गेम डेवलपर बनने के लिए किन किन प्रोग्रामिंग भाषाओं का ज्ञान होना अनिवार्य है।

Game-developer

Gaming इंडस्ट्री आज के समय में अपने चरम पर है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है 2020 में तो गेमिंग इंडस्ट्री ने 60% की तेजी से बढ़ोतरी की और यह लगातार बढ़ती ही जा रही है मार्केट में जबसे PUBG और FREE FIRE जैसे गेमस आए हैं तब से गेमिंग इंडस्ट्री ने एक नया ही रूप ले लिया है। 


आज के समय में सिर्फ भारत से ही करोड़ों नौजवान Gaming करते हैं और बहुत सारे नौजवान गेमिंग में ही अपना भविष्य चुन रहे हैं इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे उदाहरण मौजूद हैं, जिनमे कई लोगो ने अपने गेमिंग का शोक पूरा किया और अपना भविष्य भी बना लिया।  


हम आपको बता दें कि गेम डेवलपर बनने के लिए आपको कुछ Programing Language का ज्ञान होना जरूरी है जिनमें से कुछ भाषाओं के बारे में आपको नीचे बताया गया है अगर आप नीचे बताई गई Gaming Languages में से किन्हीं दो प्रोग्रामिंग भाषाओं को भी अच्छे से सीख लेते हैं तो आप गेम डेवलपिंग में अपना भविष्य बना सकते हो - 


C++ प्रोग्रामिंग भाषा -

अगर आप एकदम प्रेशर है या गेम डेवलप करने की सोच रहे हैं तो आपको  C++  भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। सी प्लस प्लस भाषा से आप बहुत से छोटे-मोटे गेम बना सकते हैं। यह एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा है। बहुत सी गेमिंग कंपनी अपने गेम्स को  C++ भाषा के द्वारा बनाती है। और इस भाषा को सभी प्रोग्रामिंग भाषाओँ में सबसे अधिक पढ़ा जाता है क्यूंकि अगर आप इस gaming Languages को आप अच्छे से पढ़ लेते हो तो आपका प्रोग्रामिंग आधार अच्छा बन जायेगा और बाकि की प्रोग्रामिंग भाषाएँ सिखने में आपको दिक्कत नहीं होगी। 


C++ Programing Language  से कई गेम इंजन भी बनाये गए है जिनमे गेम्स के कोड को लिखा जाता है और बनाया जाता है। निचे कुछ गेम्स के नाम दिए गए है जिनको C++ Programing Language की मदद से बनाया गया है - 


1. Civilization IV

2. Family Guy: The Quest for Stuff

3. Heroes of SoulCraft SoulCraft DeltaNinja

4. MONOPOLY, Game of Life  

5. Prince of Persia 2: The Shadow and the Flame

 

एंड्राइड प्रोग्रामिंग भाषा -

Android Programing Language का प्रयोग एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एप्स और गेम्स बनाने के लिए किया जाता है हालांकि एंड्राइड प्रोग्रामिंग भाषा का ज्यादातर प्रयोग एप्प्स बनाने के लिए किया जाता है। 


लेकिन इसके अलावा भी इसका प्रयोग बहुत सारे गेम्स को बनाने के लिए किया जाता है। गेम्स बनाते समय एंड्राइड भाषा के साथ कोटलिन, जावा और सी प्लस प्लस भाषाओं का भी प्रयोग किया जाता है जिससे की एक बहुत बढ़िया गेम बनती है। 


अगर आप एंड्रॉयड गेम डेवलपिंग सीखना चाहते हो तो आपके लिए एंड्राइड प्रोग्रामिंग भाषा बहुत जरूरी है क्योंकि जिस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आप गेम्स बना रहे हो उस ऑपरेटिंग सिस्टम की भाषा का ज्ञान होना अति आवश्यक है। 

C sharp प्रोग्रामिंग भाषा


अगर आपका  C++  लैंग्वेज का बेस  मजबूत हो गया है तो आप सी शार्प प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रयोग गेम  डेवलप  करने  में आसानी से कर सकते हैं। वर्तमान समय में किसी गेम को डेवलप  करने में सी शार्प का प्रयोग लगभग सबसे ज्यादा हो रहा है। यूनिटी गेम इंजन में भी सी शार्प का  प्रयोग किया जाता है। दुनिया का हर गेम डेवलपर इस भाषा का प्रयोग कर रहा है। और अच्छे भविष्य के लिए इस भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। 


पाइथन (python)  प्रोग्रामिंग भाषा

python भी एक प्रसिद्ध प्रोग्रामिंग भाषा है जिसमें बहुत सारे एंड्राइड गेम बने हुए हैं। यह भाषा अभी तक गेम बनाने के लिए ज्यादा फेमस नहीं हुई है। लेकिन इस भाषा में बहुत से गेम बने हुए हैं। जैसे सिविलाइजेशन गेम बहुत लोकप्रिय है। पाइथन प्रोग्रामिंग भाषा का प्रयोग वर्तमान समय से तेजी बढ़ रहा है। इस भाषा का प्रयोग जय्दातर साधारण गेम्स बनाने के लिए किया जाता है, जैसे सांप गेम, लूडो आदि। 


जावा (java) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ( भाषा)

यह एक जनरल प्रोग्रामिंग भाषा है।  इस भाषा में भी बहुत सारे गेम डेवलेप हुए हैं। जावा एक लोकप्रिय  प्रोग्रामिंग भाषा बन गई है। अगर आप कोई गेम  डेवलप करना चाहते हैं तो जावा प्रोग्रामिंग भाषा का प्रयोग कर सकते हैं। इस भाषा का वेब डेवलपमेंट करने में भी प्रयोग किया जाता है। जावा का पहले प्रयोग जावा गेम्स बनाने के लिए भी किया जाता था लेकिन आज के समय में ऐसा बहुत कम किया जाता है। ऐसे बहुत से लोकप्रिय एंड्राइड गेम्स है जिनको जावा प्रोग्रामिंग भाषा की मदद से बनाया गया है। 


एक बात का ध्यान रखें की किसी भी गेम को एक ही प्रोग्रामिंग भाषा के द्वारा नहीं बनाया जाता, एक गेम को बनाने के लिए अलग-अलग प्रोग्रामिंग भाषाओँ का प्रयोग किया जाता है उसके बाद एक अच्छी गेम बनकर तैयार होती है। एप्प डेवलपमेंट में आप किसी एक एप्प को एक ही प्रोग्रामिंग भाषा की मदद से बना सकते हो। 


किसी भी game को develop करने के लिए  इन सभी भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि इनके बिना किसी भी गेम को नहीं बना सकते हैं।  भारत में दिन पर दिन   लोगों में  गेम डिवेलप करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है।  कई सारे युवा  गेम डेवलपमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं।  क्योंकि इस प्लेटफार्म में  बहुत सारा पैसा है।  इसलिए लोग  प्रोग्रामिंग भाषा को सीखना चाहते हैं ।  प्रोग्रामिंग भाषा के बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स हैं जिनसे आप यह लैंग्वेज सीख सकते हैं। अगर आपने इन भाषाओं को सीख लिया तो आप एक अच्छे Game Developer बन सकते हैं। इन भाषाओं को सीखने के लिए  सी प्लस प्लस की बुक ले सकते हैं।


गेम डेवलपर का कोर्स कब करें?


आप ट्वेल्थ पास करके भी  गेम डेवलपर का कोर्स कर सकते हैं। या तो आप ऑनलाइन या फिर किसी इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं। इसमें से कुछ ऐसी प्रोग्रामिंग भाषा है जिनका  कोर्स आप आराम से घर बैठे कर सकते हैं  उसके बाद आप किसी कंपनी में इंटर्नशिप भी कर सकते हैं।


 प्रोग्रामिंग भाषा क्यों सीखना चाहते हैं?


बहुत से लोग वर्तमान समय में प्रोग्रामिंग भाषा में अपना करियर बनाना चाहते है। क्योंकि इस क्षेत्र में वर्तमान में सबसे ज्यादा पैसा है।  दिन प्रतिदिन  लोगों में  गेम खेलने का शौक बढ़ता जा रहा है। इसलिए लोग प्रोग्रामिंग भाषा को सीखने के लिए तत्पर हो रहे है। प्रोग्रामिंग भाषा को सीखने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको घर से बाहर जाना पड़े, आप ऑनलाइन घर बैठे भी आसानी से प्रोग्रामिंग भाषा का कोर्स कर सकते हैं। भविष्य में प्रोग्रामिंग भाषा का प्रयोग सबसे ज्यादा होने वाला है।


आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आपकी पता चल गया होगा की गेम डेवलपमेंट के लिए कौन कौन सी प्रोग्रामिंग भाषाएँ जरूरी है।


यह गेस्ट पोस्ट राहुल यादव के द्वारा लिखी गई है जो कि दिल्ली के रहने वाले है और एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट है, राहुल यादव जी पिछले 8 वर्षों से डिजिटल मार्केटिंग कर रहे है और यह बहुत सारे सफल ब्लॉग्स पर काम करते है ।hindi blogger पर राहुल जी नियमित रूप से अपने पाठकों के आर्टिकल पब्लिश करते हैं।hindiblogger.com पर आपको Digital Marketing, SEO, Blogging आदि से संबंधित बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी। 

यह भी पढ़ें :- 

15 बेस्ट एक्शन गेम्स एंड्रॉयड और पीसी के लिए।

गेमिंग के लिए बेस्ट ग्राफिक्स कार्ड लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए

GTA 6 गेम मोबाइल और लैपटॉप में कैसे इंस्टाल करें।

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post