Happy New Year Shayari 2021

Happy New year Shayari

कैलेंडर और जूलियन कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत 1 जनवरी से होती है। जूलियन कैलेंडर के अनुसार रोम के ईसाई इस दिन को जैनस देवता को समर्पित करते थे, इन्हीं के नाम पर जनवरी माह का नाम पड़ा था। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार नए साल के दिन यीशू के नामकरण हुआ था, इसी दिन का जश्न आज भी कई चर्चों में मनाया जाता है। विदेशों नए साल का जश्न मनाने का रिवाज है। 

और वहां इस जश्न की शुरुआत 25 दिसंबर से ही शुरू हो जाता है। लोग नये साल के मौके पर बहुत बड़ी संख्या में इकट्ठे होते हैं पार्टी करते हैं मौज मस्ती करते हैं। 31 दिसंबर की रात 11.59 मिनट बजते ही नए साल का Countdown शुरू हो जाता है। 12.00 बजते ही पटाखों और आतिशबाज़ी से नये साल का स्वागत किया जाता है। लोग एक दूसरे को ने साल की शुभकामनाएं देते है। आप भी अपने दोस्तों को नीचे लिखे शुभकामनाएं संदेश भेजें। 

1-ज़िन्दगी का एक और पड़ाव कम होने को है, 
जानो जहान में यह सितम होने को है.. 
अब क्या कहें तुमसे दोस्त., . दिसम्बर के आखिरी दिनों में नया साल आने को है।

2. फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!


3.  कुछ इस तरह से नव वर्ष 2020 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.


4 - तेरी यादों का खुमार तो देखो.. एक और साल बीत गया, तुझे याद करते करते... 
भले ही यह तारीख़ बदल जाए.. पर यह उम्मीद ना करना कि कहीं हम ना बदल जाएं... 


 काश तेरे वो दिन भी बदल जाए, बेहती आंखों से तेरे यह आँसू वो नूर बन जाए.. इस बदलते मौसम के एहसास में यह नया साल, तेरी मुस्कुराहट की वजह बन जाए...

5- मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू।

6- भुला कर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।

Read More :- Happy New Year Shayari in Punjabi ( New Year Wishes )

7- दिल करता है आपके सारे ग़मों को खुशियों में तोल दूं, 
अपने दिल के सारे राज़ आपके सामने खोल दूं,
मेरी जान कोई मुझसे पहले आपको न बोल दे,
इसलिए एक दिन पहले ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं।


8- गुल खिले गुलशन में, खूबसूरती नज़र आएगी आपके दिल में,
जाने वाले साल की कुछ खट्टी मीठी यादें दिल में रह जाएगी,
नए साल की पहली सुबह आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर लाएगी।
आपको दिल से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, ये फिजायें कहकर जाएंगी...

9-नया सवेरा हो नई किरण के साथ, सिवट जाए तेरे सारे गम उस ढलते चंद के साथ, नई ऊंचाइयों को छू लियो मेरे दोस्त, मुबारक हो नया साल ढेर सारी दुआओं के साथ..

नए साल की शायरी ( New Year Shayari )

10. भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।


11-  बीतते साल की तरह बीती बातों को बुला देना, अगर हो गई हो कुछ गुस्ताखी, तो भूल समझ कर माफ कर देना,मेरी तरफ से अपने घर वालों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देना... 

New Year Shayari ( नए साल की शायरी )

12-  जनवरी गई  फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2020 का साल…!!

13- अंता संता बंता इस नए साल के मौके पर एक उपहार तो है बनता.,जो जी में आये दे देना,हमारी सारी गलतियों को भूल समझ कर माफ कर देना।

14-आँखों ही आँखों में इस कदर खो गए, 
होठों पर जो अल्फाज़ थे वो कही गुम हो गए, 
आलम यह है, देखते ही देखते ज़िन्दगी के सालों में एक और साल कम हो गए...

15- सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.

Read More :- 

16- जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!
हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं !
बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं !!

Happy New Year Shayari 2021 

17- आंखों में No Tear
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर


18- स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा
देकर नवल प्रभात विश्व को
हरो त्रस्त जगत का अंधियारा
हर मन को दो तुम नई आशा
बोलें लोग प्रेम की भाषा
समझें जीवन की सच्चाई
पाटें सब कटुता की खाई
जन-जन में सद्भाव जगे
और घर-घर में फैले उजियारा
“नववर्ष मंगलमय हो” 

19-देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।

प्रेरणादायक नववर्ष बधाई संदेश

20-ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।

1-एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।


22-आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई।

23-मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।

Advance Happy New Year Shayari 

24. इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये।
इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।


25-लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस


26-सब लोग मानें आपको Dear,
आपक का हर दिन हो All Clear,
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 2020

Happy New Year Advance Shayari in Hindi

27-पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहबात के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।

28-“आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर  बोल दूँ।”

29-“पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर, बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम, करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर।”

Funny Happy New Year Wishes in Hindi

30-“खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाएजिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,आप सारा साल कंवारे न रहे.आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए नए साल कि शुभकामनाये।”

31-“दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा , आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है, की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा

32-दिल से निकली ये दुआ है हमारी, ज़िन्दगीं में मिले आपको खुशियां सारी गम ना दे ख़ुदा कभी आपको चाहे कम कर दे खुशियाँ हमारी।”

33-सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें।

34-. रात का चांद सलाम करें आपको, परियों की आवाज आदाब करे आपको
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा, नए साल के हर पल में खुश रखें आपको

35-. इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल, दौलत की हो ना कमी, आप हो जाएं मालामाल
सदा मुस्कुराते रहें, ऐसा हो  आपका हाल, दिल से मुबारक हो आपको नया साल

36-. पुराना साल हो रहा है सबसे दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम, करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर

37-.बीत गया जो साल, उसे भूल जाएं. इस नए साल को गले लगाएं
करते हैं हम रब से दुआ सिर झुकाकर, नए साल 2020 में सारे सपने पूरे हो जाएं आपके

38-.नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2020 मुबारक हो, हमारी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ...

39-.हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नया साल मुबारक

इस नए साल में जो तू चाहे, वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चूमती रहें तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार

41-.दिन पर दिन तेरी खुशियां हो जाएं डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल,
खुदा रखें हमेशा तुझे स्मार्ट और फिट
तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट

42-.सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद
उसी तरह मुबारक आपको 2020
2019 के बाद, नया साल मुबारक

43-.नववर्ष की पावन वेला में है ये शुभ संदेश
हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

44.अगर,आनार कली डिस्को जा सकती है
मुन्नी बदनाम हो सकती है
पप्पू पास हो सकता है
शीला जवान हो सकती है
20 खून माफ़ हो सकते हैं
तो फिर मैं 3 दिन पहले शुभकामनाएं नहीं दे सकता क्या?
नया साल एडवांस में मुबारक हो।

Girl Boyfriend के लिए New Year Shayari

45.आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है दिल से

46.हजारों दुआएँ,
बेशुमार वफाओ,
अनगिनत महुब्बते,
और खुशियो के लाजवाब ख़ज़ाने के साथ,
आपको नए साल की शुभकामनाएं।

47.सालों बाद मिलने का समा कैसा होगा
मैं याद भी हूँ उसे या वो भूल चूका होगा
इस जनम में न सही हम मिलेंगे फिर किसी जनम में
जैसे गुल से गुल मिले हो एक मुहब्बत से भरे चमन में

Father के लिए New Year Shayari

48.नए साल पर आज पापा को क्या उपहार दूँ?
उपहार दूँ फूलों का या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
आपके ऊपर तो यह जिंदगी बार दूं।
हैप्पी न्यू ईयर शुभकामनाये।

Motivational New Year Shayari in Hindi


49.सोचो मत जिंदगी कैसी होगी,
सुबह के बाद शाम भी होगी,
ना डरना अंधेरे से,
जीते नही तो क्या हुआ,
हार के अनुभव से जीत भी होगी.


50.कुछ इस तरह से नए वर्ष की शुरुआत होगी
चाहत अपनी की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्यों की नए वर्ष में हर रोज़ खुशियों की बरसात होगी

Happy New Year Shayari in Hindi


51.यादें महकाएगा गीत लिखयेगा,
आंसू छलका के अकेला छोड़ जायेगा.
नयी उम्मीदे लाएगा हसरते जगायेगा,
जीना सिखाएगा और कुछ यादें दे जायेगा.
नया साल भी क्या लाएगा,
नया साल भी यही गुजर जायेगा।

52.नए साल में नयी पहल हो,
मुश्किल ज़िन्दगी और सरल हो,
अनसुलझी जो रही पहेली,
अब शायद उसकी भी हल हो।

Romantic New Year Shayari


53.नए साल के इस दौर में, कुछ ऐसी भी हवा चले
हम आप को याद करे और आप हमारी तरफ चले ।
नया साल आया बनके उजाले, खुल जाये आप की किस्मत के ताले!
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले, चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले!!
happy new year 2021

54.नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक।

55.आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।

Final Words :- 

हम आशा करते हैं कि यह नववर्ष आपके लिए मंगलमय हो। और आपके जीवन में खुशियां लेकर आए। हम ऐसी कामना करते हैं। " इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल, दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल, हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल। "
 sahayatahindime.com की तरफ से आप सबको नववर्ष की बहुत बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने, और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही है हमारी नव वर्ष की शुभकामनाएं! अपने दोस्तों के साथ इस नववर्ष पर इन बधाई संदेश को शेयर जरुर करे।

यह भी पढ़ें :-
Sad Shayari Collection|Best Sad Shayari

 मोमोटिवेशन कोट्स हिन्दी में { Motivational Quotes in Hindi }

Best Hindi Shayari ( हिन्दी शायरी )

1 Comments

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

  1. Very Nice Lines
    Happy New Year to All
    Positive Thoughts start new year
    Good Thoughts in Hindi

    ReplyDelete

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post