जन्मदिन की शुभकामनाएं | Happy Birthday Wishes Shayari

 Happy Birthday Best Wishes

Happy-Birthday-Best-Wishes-in-Hindi
1.यह बेखुदी यह लबों की हंसी मुबारक हो,
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो,
कभी न आये कोई गम क़रीब तुम्हारे,
जहां में सब से अच्छे हों नसीब तुम्हारे,
फूलो जैसी, प्यार भरी जिंदगी मुबारक हो,
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो,
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!!

2.मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा!

3.चाहे धरती घूमना भूल जाये,
सूरज निकलना भूल जाये,
पंछी उड़ना भूल जाये,
ये दिल धड़कना भूल जाये,
पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा,
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त।

जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4.ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.. हैप्पी बर्थडे

5.मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से

6.इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
“की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
“तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
“और जो तुम चाहो रब से,
“वो पल भर में मंज़ूर हो जाये,

Happy Birthday Best Wishes in Hindi

7.ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में…..
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
!! Happy Birthday !!

8.तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल
जन्मदिन की शुभकामनाएं ।

Happy Birthday Best Wishes Shayari

9.फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको, आपका जन्मदिन,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday To You.
Birthday-Best-Wishes-Shayari-Collection
10.सदा दूर रहो तुम गमो की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से
जन्मदिन मुबारक हो मेरी बहन।

11.ऐसी क्या दुआ दु आपको, जो आपके लबो पर खुशी के फूल खिला दे, बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रोशनी, खुदा आपकी तकदीर बना दे।” ― जन्मदिन की शुभकामनाएं।

दोस्तों के लिए जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

12.ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे..
.......happy birthday........

Happy Birthday Best Wishes in English

13.You are a wonderful source of Joy!
May your special day brings you
an extra share of everything that makes you
the happiest in the world.
.......Happy Birthday.......

14.God bless this special best friend of mine with all happiness and accomplishment in life. I’m truly blessed to have you as my best buddy. -......Happy Birthday.....

15.तुम्हारे जन्मदिन के सुखदायी क्षण तुम्हे सदा खुश रखे, और ईस दिन की अनमोल यादें तुम्हारे दिल में सदा रहे। जन्मदिन मुबारक हो।

16.तुम्हारा चेहरा जब सामने आया, मेरा दिल खुद मुस्कुराया, दुआ करता हु उस खुदा से जिसने मुझे तुमसे मिलाया जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये।

17.हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी; और मिले खुशियों का जहां आपको; जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा; तो भगवान् दे दे सारा आसमां आपको।

18.खुदा बुरी नजर से बचाए आपको, चाँद सितारों से बचाए आपको, गम क्या होता है यह आप भूल जाओ, खुदा ज़िन्दगी में इतना हसाये आपको।

19.यदि दुआ करता हु खुद से, आपकी ज़िन्दगी में कोई गम ना हो, जन्मदिन पर मिले हजार खुशियाँ, भले ही उनमे शामिल ना हो।

Happy Birthday Best Wishes Shayari


20.यदि दुआ करता हु खुद से, आपकी ज़िन्दगी में कोई गम ना हो, जन्मदिन पर मिले हजार खुशियाँ, भले ही उनमे शामिल ना हो।

21.शुभ हो मंगल कारक हो, जन्मदिन तुम्हें मुबारक हो 
अज्ञान तिमिर हारक हो, आनंद का विस्तारक हो 
सम्रद्धि का सूर्य उदय हो, सुख -सम्पदा प्रदायक हो।

22.जन्मदिन है आज आपका, स्वीकार करो बधाई 
सारी खुशियाँ मिलें आपको, यह दुआ है मेरे भाई 
सफलताओं की रौशनी से जगमग रहे आपका जीवन 
खुशी और सफलताओं के आप बने प्रतीक, नाम सार्थक हो आपका ।

यह भी पढ़ें :-





23.शुभकामनाएं हैं हमारी, हर सपना पूरा हो आपका 
तमाम उम्र फूलों से महकता रहे आपका जीवन 
मेरे दिल की है दुआ, जीवन चंदन हो आपका 
जन्म दिन है आज आपका, स्वीकार करो बधाई 
सारी खुशियाँ मिले आपको, यह दुआ है मेरे भाई

Advance Birthday Shayari Collection

24.आपके सारे गम खुशियों में बदल दो,
अपने सारे राज़ आपके सामने बयां कर दूं,
कोई भी मुझसे पहले न विश करें,
इसलिए एक दिन पहले ही,
जन्मदिन मुबारक कह दूं,
जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।

25.हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवन भर साथ देंगे अपना  यह है वादा,
तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना यह है पक्का इरादा,
जन्मदिन मुबारक हो।

Happy Birthday Shayari For Friends

26.आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहां हो आपका,
मेरे दोस्त, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

27.जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक, आँखों में
बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई
है आपके लिए आज…वो तमाम खुशियों की
हँसी सौगात मुबारक!
|जन्मदिन मुबारक हो|

Happy Birthday Shayari For Girlfriend

28.तोहफा-ऐ-दिल दे दू या दे दूं
चाँद तारे, जन्मदिन पे तुझे
क्या दू ये पूछे मुझसे सारे
ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूं
तो भी कम हैं दमन में
भर दूँ हर पल खुशियाँ में
तुम्हारे।
जन्मदिन मुबारक हो

29.मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा
जो मांगों तुम रब से वो मिल जाये तुम्हे तारा
दुखों की कभी काली रात ना आये
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा
!! जन्मदिन की शुभकामनाएं !!

Happy Birthday Best Wishes

जन्मदिन-की-शुभकामनाएं
30.ये दुआ आपके जन्मदिन पर हमारी
न टूटे कभी दोस्ती हमारी
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी
Happy Birthday 

31.आप वो फूल हो जो गुलशन
में नहीं खिलते, पर जिस पे
आसमान के फ़रिश्ते भी फक्र
है करते, आप की ज़िन्दगी हद
से ज्यादा कीमती हैं, जन्म दिन
आप हमेशा मनाये यु ही
हँसते हँसते
जन्मदिन मुबारक हो

32.तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हर पल,
दामन भी छोटा लगे,
इतनी खुशिया दे आपको,
ये नया आने वाला कल।

33.जन्मदिन उन लोगोंके साथ मनाया जाना चाहिए, जिनके साथ आपको ख़ुशी मिले और में बहुत खुश हु की में आप के लिए उन लोगों में से हुं।

34.तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं…

जन्मदिन मुबारक शायरी

35.हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…
Happy Birthday To You…

36.नई रोशनी, नया सवेरा,
हर दिन लेकर आए खुशियों का फेरा,
जन्मदिन पर आपके हमारी तो यही दुआ है,
भर जाए आपका घर सुख समृद्धि से,
जन्मदिवस की बधाई हो।

37.हौसलों में जितनी जान है आपके,
उतनी ही पहचान हो आपकी,
परिंदों से भी ऊंची उड़ान हो आपकी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।

38.मुस्कान आपके होंटो से कहीं जाये नही,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो बूरा ना हो वो ख्बाव कभी आये नही…
Janmdin Mubarak ho

39.खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…
Wish u a very Happy Bday

40.ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!

41.आज दिन बहुत खास है, बहन के लिए कुछ मेरे पास है, तेरे सुकून की खातिर ओ बहना, तेरा Brother हमेशा तेरे साथ हैं। आज तेरा जन्मदिन है, इसीलिए सबसे पहले पार्टी, बाकी सब बाद में है।

42.मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती है, कभी मुझसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है और आज हमारी उसी प्यारी नटखट बहन को जन्मदिन की सालगिरह मुबारक हो।

43.आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है, इसलिए नहीं कि आज तुम्हारा जन्मदिन है, बल्कि इसलिए कि आज वह दिन है, जब मैंने पहली बार अपनी परी को देखा था। मेरी राजकुमारी को जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।

44.थाम के मेरी ऊँगली आपने,मुझको चलना सिखाया,
आपने शिक्षा दी जो उस से,आज मैं कुछ बन पाया,
यूँ ही हमारे जीवन में,सदा रास्ता हमको दिखाएं
ओ प्यारे पापा आपको,जन्मदिन की शुभकामनाएं।

45.हमारी खुशियों के लिए जो दर्द  उठाएं
मुसीबतों में हमें सही राह दिखाएं,
क्या दें उसे जिसने सब कुछ दिया है
सलामत रहें बस यही ही दुआएं।

46.आपके बिना अधूरे हैं हम
आप ही जीवन के सहारे हैं,
हर इच्छा पूरी करते
आप भगवान हमारे हैं।

47.मैं आपको याद दिलाना चाहता था कि वयस्क होने का मतलब केवल 18 मोमबत्तियां बुझाना नहीं है, बल्कि यह एक दूसरे जीवन की शुरुआत है, क्योंकि यह किशोरावस्था से समाप्त होती है और वयस्कता से शुरू होती है। जन्मदिन की शुभकामनाएं!

48.हर दिन की खुशी, आगे बढ़ने की खुशी, एक ही समय में बढ़ने और जागरूक होने का सामंजस्य। जन्मदिन की शुभकामनाएं और महान खोजों और संतुष्टि के दिनों की अनंतता।

49.आप जीवन के एक महत्वपूर्ण लक्ष्य तक पहुँच चुके हैं। एक बच्चे के रूप में आपने कहा था कि आप 18 साल का होना चाहते हैं, लेकिन आप 60 साल की उम्र में कहेंगे कि जब आप छोटे थे तब वापस जाना चाहते हैं !! शुभकामनाएँ!

50.हो रातें दुगनी, चौगने दिन
जीवन हँसता जाए, प्रति दिन
ईश्वर बरसाये कृपा रात दिन
यही शुभाशीष आपके जन्मदिन
“हैप्पी बर्थडे”

51.हर सपना हो आपका पूरा
जीवन में कुछ ना रहे अधूरा। 
बर्थडे पर आपको यह हैप्पी विश
हर सुबह किस्मत करे आपको किस्स।।

52.रात की चाँदनी बढ़ाये सुंदरता
उगता सूरज दिलाये मित्रता
खुशियाँ लुटाये आप पे आसमान
धरती दिलाये गौरव सम्मान
“JANAMDIN BADHAI”

53.जन्मदिवस की यह मोमबत्ती
करे आपका जीवन जगमग
केक की स्वीटनेस बेतहाशा
मिठास से भर दे रग रग
हैप्पी बर्थडे टू यू

54.दुगनी मिले आपको दौलत,जीतनी हो आपको जरूरत
चौगनी मिले आपको शोहरत,जीतनी की हो आपने हसरत
“जन्मदिवस मुबारक

55.दिया बने आपकी जीवन
रोशनी फैलायें चहुंओर।
जब किसी को घेरे काली रात
आप लाओ उसके जीवन में भोर
“जन्मदिन की बधाई

बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

56.आज का दिन बेहद खास है! मैंने आपके लिए केक बनाया है, मेरी प्यारी गुड़िया मैं आपको यह भी बताना चाहती हूँ कि आपके जैसा और कोई नहीं है। मुझसे इस बात की बेहद खुशी है कि मैं आपकी माँ हूँ। हैप्पी बर्थडे, मेरे प्यारी गुड़िया!

57.मेरी प्यारी बेटी, आप बहुत प्यारी हैं! आपने हमारे जीवन को बहुत प्यार और खुशियों से भर दिया है। आपको इतनी खूबसूरती से बढ़ता हुआ देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है। हैप्पी बर्थडे, स्वीटी!

58.मेरी प्यारी बेटी, तुम मेरे जीवन का गौरव और प्रकाश हो। आप हमेशा याद रखना कि जीवन में आपको किसी भी चीज की जरूरत हो तो हम आपके साथ हैं। जन्मदिन मुबारक हो!

59.आप अपने विशेष दिन पर बहुत सारी चॉकलेट, आइसक्रीम और अद्भुत उपहारों के साथ जश्न मनाएं। मेरी दुलारी बेटी को जन्मदिन की बधाई!

60.मैं आपके लिए विश करती हूँ कि यह दिन और आने वाला हर साल में यह जश्न ऐसे ही मनाया जाता रहे। आप जिन खुशियों के हकदार हों वो सभी खुशियां आपको मिले। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे सुपरस्टार।

61.मेरे राजा बेटे, मेरे जीवन में आपकी जगह कोई नहीं ले सकता और आपके इस खास दिन पर ऊपर वाला आपके दिल की सभी इच्छाओं को पूरा करे। एक जन्मदिन बहुत मुबारक हो!

62.हर मन्नत पूरी हो तुम्हारी,
जन्नत से भी ज्यादा खुशियां मिले तुम्हें,
सबका प्यार और दुलार मिले तुम्हें,
Happy Birthday Dear

63.ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ, 
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूँ। 
रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं, 
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ।
यह भी पढ़ें :-





Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post