Kargil Vijay Diwas Quotes- कारगिल विजय दिवस पर बधाई संदेश

History of Kargil Vijay Diwas 

Kargil-Vijay-diwas-Speech
इतिहास गवाह है जब भी किसी दुश्मन ने मां भारती की तरफ नजर उठाकर देखा है हमारे देश के वीर जवान सैनिकों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऐसी ही हिमाकत 1999 में कारगिल में पाकिस्तान ने की थी।

हमारे वीर सैनिकों ने अपने अदम्य  साहस का परिचय देते हुए ना केवल दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए बल्कि उनके हौसलों के भी परखच्चे उड़ा दिए। भारतीय सेना का डर दुश्मन सेना में ऐसे घर कर गया था कि सपने में भी पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना ही नजर आती थी। कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिक पाकिस्तानी सैनिकों का काल बन कर मैदान में उतारे थे। 

26 जुलाई के दिन 1999 में भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का जवाब देते हुए कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी। तब से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा। ये दिन भारतीय सेना की जांबाजी के लिए हमेशा याद किया जाएगा। आपको बता दें कि ये इतना मुश्किल युद्ध था कि 60 दिन तक लगातार हमारे जवान दुश्मनों से लोहा लेते रहे।

 दुश्मन ऊपर पहाड़ों पर थे और हमारे जांबाज सिपाही नीचे, ऐसे में असंभव सी माने जानी वाली जीत को हमारे बहादुर सिपाहियों ने फतेह कर दिखाया और दुश्मनों ने जो हमारी जमीन पर घुसपैठ की थी उस जमीन को खाली करवाया था। उस जंग में शहीद हमारे तमाम जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि आप भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को इस दिन की याद दिलाएं और उन रणबांकुरों की बहादुरी के किस्से याद कराएं।

Kargil Vijay diwas Quotes

Kargil-Vijay-diwas-Status
घुटनो पर ला कर छोड़ा दुश्मन को… 
चाहे जान खुद की निकल गई… 
हैरान रह गए वो भी देख कर… 
लाहौर मे राष्ट्रगान की बोली निकल गईं।
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें:-
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूं।
मातृभूमि के अमर शहीदों को शत् – शत् नमन।

Kargil Vijay Diwas Slogans

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत।

जब जब किसी ने भी हमारी सीमाओं की तरफ आंख टेढ़ी कर के देखने की कोशिश की है हमारे वीर सैनिकों ने उन्हें 72 हूरों के पास भेज दिया है।

ज़िंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है,
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज़ है।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत।

Kargil Vijay Diwas Speech

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,
मेरी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं।
मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ऐ भारत मां,
मैं अपनी मां की बांहों को तरसता छोड़ आया हूं।
Kargil-Vijay-diwas-Quotes
घाटी इस आतंक की बेरंग होनी चाहिए,
हो गया आगाज़, बस अब जंग होनी चाहिए
छिन गये हैं लाल कितने भारत मां की गोद से,
कोख पाकिस्तान की भी तंग होनी चाहिए।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।

Kargil Vijay Diwas Status

आओ झुकर सलाम करें उनको 
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब हैं वो जिनका 
खून देश के काम आता है
कारगिल विजय दिवस 2021 की शुभकामनाएं

मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है, 
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।

कारगिल विजय दिवस हमारे जांबाज़ सैनिको की वीरता, 
शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है,
मातृभूमि के अमर शहीदों को शत् – शत् नमन।

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों मे भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता |
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।

Kargil Vijay Diwas Bhasai Sandesh

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।

हम अपने खून से लिखेंगे कहानी ऐ वतन मेरे
करे कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे
दिली ख्वाइश नहीं कोई मगर ये इल्तजा बस है
हमारे हौसले पा जाये मानी ऐ वतन मेरे
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Kargil Vijay Diwas Quotes

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Kargil Vijay Diwas Slogans

मुझे तन चाहिए न धन चाहिए
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूँ इस मात्रभूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हम अपने खून से लिखेंगे कहानी ऐ वतन मेरे
करे कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे
दिली ख्वाइश नहीं कोई मगर ये इल्तजा बस है
हमारे हौसले पा जाये मानी ऐ वतन मेरे
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Kargil Vijay Diwas WhatsApp Massages

दिल में हौसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं, आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं, वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को, हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं।

रक्त वीर शहीदों का था, हर सपूत बलिदानी था, कारगिल पर्वत शिखर पर पवन चला तूफानी था, हिमप्रपात बन हिमगिरि से रक्त शत्रु का जमा दिया, विजय दिवस की शौर्य पताका देने वाला अभिमानी था।

Kargil Vijay Diwas Facebook Massages

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें :-

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post